आज जीतू जी के अतीत की कथा सुनकर ब्लोग-नाद के बारे में पता चलाए .तो मेरी भी इच्छा हुई कि मैं अपनी आवाज रिकार्ड कर पोडकास्टिंग करूं .तो प्रस्तुत करता हूं मेरा पहला पोडकास्ट .
अभी ये केवल .mp3 में ही अपलोड कर पा रहा हूं.
अपनी टिप्पणी दें और कोई गलती हुई हो तो क़ृपया बताऎं..
अप्रैल 5, 2007 at 12:19 अपराह्न
बहुत बेहतरीन रही आपकी पॉड्कास्टिंग…मजा आया. 🙂
अप्रैल 5, 2007 at 12:28 अपराह्न
जानदार और शानदार पॉड्कास्ट!
अप्रैल 5, 2007 at 1:16 अपराह्न
well done I am tempted to try.
अप्रैल 5, 2007 at 8:47 अपराह्न
काकेश, मजा आ गया सुनकर, आपकी आवाज जानदार है और बोलने का लहजा भी शानदार। सैंडिल की कहानी सुनकर मजा आ गया
अप्रैल 5, 2007 at 11:22 अपराह्न
भली है भई, आप तो अच्छे खासे पॉडकांस्टिंग RJ हैं या शायद PJ कहना होगा।
अप्रैल 6, 2007 at 1:16 पूर्वाह्न
बेहतर रही भैये, खुब जमे पी.जे. के रूप में.
श्रृंखला जारी रहे.